प्रत्यय – प्रत्यय वह शब्दांश है , जिसका स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता और जो किसी शब्द के पीछे लगकर उसके अर्थ में विशिष्टता या परिवर्तन ला देते है ! शब्दों के पश्चात जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है उसे प्रत्यय कहते है !
1- कृत प्रत्यय –
1. अन – मनन , चलन
2. आ – लिखा , भूला
3. आव – बहाव , कटाव
4. इयल – मरियल , अड़ियल
5. ई – बोली , हँसी
6. उक – इच्छुक, भिक्षुक
7. कर – जाकर , गिनकर
8. औती – मनौती , फिरौती
9. आवना – डरावना , सुहावना
10. वाई – सुनवाई , कटवाई
2- तद्धित प्रत्यय –
1. ईन – ग्रामीण , कुलीन
2. त: – अत: , स्वत:
3. आई – पण्डिताई , ठकुराई
4. क – चमक , धमक
5. इल – फेनिल , जटिल
6. सा – ऐसा , वैसा
7. ऐरा – बहुतेरा , सवेरा
8. वान – धनवान , गुणवान
9. ल – शीतल , श्यामल
10. मात्र – लेशमात्र , रंचमात्र